अनेक.....जैसे हाथो में हाथी की ताकत....
अनेक.....जैसे हाथो में हाथी की ताकत....
Share:

.मूल धातु `नम: 'से `नमस्कार' शब्द बना है…..`नम:' का अर्थ है---नमन करना, वंदन करना....मुख्य उद्देश्य यही है कि जिन्हें हम नमन करते हैं, उनके माध्यम से हमें आध्यात्मिक व व्यावहारिक लाभ हो....देवता अथवा संतों को नमन करने से उनके गुण व कर्तृत्व का आदर्श हमारे समक्ष सहज उभर आता है...उसका अनुसरण करते हुए हम स्वयं के उत्थान का प्रयास करते हैं....साथ ही साथ प्रति-पल....प्रतिदिन लाभ अपरम्पार....जैसे ‘हरी कथा अनंता’ और “गुरु कृपा अनंता”...

१. नम्रता बढती है व अहं कम होता है.....
२. शरणागिति व कृतज्ञता का भाव बढता है....
३. सात्त्विकता मिलती है व आध्यात्मिक उन्नति शीघ्र होती है....

रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे, एक सिक्के के दो पहलु....Just Because Of You और just for you...धर्म कहता है कि भगवान पर विश्वास ना हो तो चिंता नहीं...एक न एक दिन वह खुद तुम्हें विश्वास दिलायेगा....और उसके रूप अनेक...हवा, पानी, प्रकाश....और मिट्टी एक तो वनस्पति
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,

शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें...हर कोई यही कोशिश करता है कि जीवन में कम से कम विषमतायें उत्पन्न हो....जिन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं होती है...कभी ख़ुशी से खिल उठती है तो कभी दुख से परिचय हो जाता है....ख़ुशी में आदमी स्वयं में सिमट जाता है किन्तु संकट आने पर समानांतर सोचने के लिये निगाहे किसी विश्वसनीय को खोजती रहती है....और मिल जाये तो यह तसल्ली हो जाती है कि कोई है साथ में....विश्वास के स्थान पर संशय को महत्व देना सबसे बड़ी व्याधि होती है....जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है...वर्तमान में जीने का सिर्फ यही एक सूत्र है....बाकि तो सब मन को बहलाने के साधन है

मोर का पंख दिलाये परीक्षा में सफलता

जमीन, भोजन, तो मिले फायदा ही फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -