पुलिस ने ढूंढ निकाला अपहरण किया हुआ,करोड़पति किसान का पोता

भोपाल: पुलिश की दिन रात की मेहनत के बाद आखिर खोज ही निकाला अपहरण किया हुआ करोड़पति किसान का पोता बर्रई गांव के करोड़पति अवधनारायण के पोते मोहित को तीन दिन बाद आज अल सुबह राजगढ़ जिले के कुरावर से बरामद किया गया, साथ ही चार अपहरण कर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मोहित के परिजनों को अपने एक पड़ोसी परिवार के युवक पर संदेह हुआ तो पुलिस को उन्होंने उसके बारे में बताया। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी| यह पड़ोसी अरुण मीणा है जो कि मोहित के परिवार का रिश्तेदार, पड़ोसी है।

अरुण की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. बुधवार की रात को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने मोहित के बारे में सूचना दी कि उसे कुरावर के एक किराए के मकान में रखा गया है. अल सुबह पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर एक तीन मंजिला बिल्डिंग के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे खोला ओर मोहित को सुरक्षित घर पहुचाया।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -