style="text-align: justify;">अपनी आने वाली फिल्म 'बांबे वेलवेट' के माध्यम से साठ के दशक के बांबे (मुंबई) की यादों को ताजा करने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को फिल्म के लिए सामग्री जुटाने के लिए दुनियाभर की खाक छाननी पड़ी. अनुराग फिल्म में वास्तविकता का पुट डालना चाहते थे. फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, अनुराग फिल्म की जरूरतों को लेकर अटल थे, इसलिए प्रोडक्शन टीम को मूल सामग्री जुटाने के लिए जर्मनी, ब्रिटेन और तुर्की से सामान लाना पड़ा.
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म की पृष्ठभूमि 1960 के दशक के मुंबई पर आधारित है, जिसके लिए अनुराग को उस दौर के कपड़े, जूते, माहौल आदि की जरूरत थी. इसके लिए बंदूक जर्मनी से, गोलियां तुर्की से मंगाई गईं. फिल्म में इस्तेमाल हुए मोशन कंट्रोलर और ब्लड कैप्सूल ब्रिटेन से मंगाए गए हैं. फैंटम फिल्म्स एवं फॉक्स स्टार इंडिया के संयोजन से बनी फिल्म 15 मई को सिनेमाघरों में आ रही है.