पिछले दिनों अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर 'ऐतिहासिक शादी' कर मीडिया में छाया दूल्हा ब्रायन ह्यूस्टन असल में ड्रग तस्कर निकला. उसे हेरोइन तस्करी के मामले में अगले साल फ़रवरी में सैन डिएगो में सज़ा सुनाई जानी है. हालांकि शादी की इजाज़त देते समय इसकी पृष्ठभूमि की जांच में अधिकारियों को कोई खामी नज़र नहीं आई थी.
यह शादी "डोर ऑफ़ होप" नामक उस आयोजन का हिस्सा थी जिसमें उन लोगों को मिलने की अनुमति दी जाती है जिन्हें सीमा पार करने की इजाज़त नहीं है. सैन डिएगो और तिजुआना के बीच सीमा पर आयोजित होने वाली यह वार्षिक बैठक 2013 में शुरू हुई थी. इस घटना से इस वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन पर ख़तरे के बादल मंडरा सकते हैं. समारोह के दौरान सैन डिएगो के ह्यूस्टन और मेक्सिको की एवेलिया रेयेस मेक्सिकन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर पति-पत्नी बन गए थे. सीमा गश्त के प्रवक्ता ताकाई माइकल ने कहा कि “आंतरिक परीक्षण प्रक्रिया के जरिये ह्यूस्टन की जांच में उसके किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की बात सामने नहीं आई.” उन्होंने कहा, "एजेंट्स को लगता है कि उनका फायदा उठाया गया है, ऐसा लगता है कि वो बेवकूफ थे."
पुलिस ने ह्यूस्टन को फरवरी में उसकी कार से 19.5 किलो हेरोइन, 21 किलो मेथैम्फेटामाइन और 19.5 किलो कोकीन जब्त करने के बाद गिरफ़्तार किया था. हालांकि, कसूरवार साबित होने के बाद उसे मई में अदालत ने जमानत दे दी थी.
बाबा के आश्रमों पर पुलिस का शिकंजा