चिंतामण के दरबार में उमड़ी भीड़, दूसरी जत्रा आयोजित
चिंतामण के दरबार में उमड़ी भीड़, दूसरी जत्रा आयोजित
Share:

उज्जैन। बुधवार को भगवान चिंतामण गणेश के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जहां मनोहारी श्रृंगार के दर्शन लाभ लिये तो वहीं भक्तों को मोदक का प्रसाद भी बांटा गया। बुधवार के दिन मंदिर में चैत्र माह की दूसरी जत्रा का आयोजन किया गया।

तड़के 4 बजे मंदिर के पट खोले गये। इसके बाद मंदिर के पुजारी परिवार ने जहां जलाभिषेक के साथ ही पंचामृत अभिषेक आदि किया तो वहीं बाद में आकर्षक श्रृंगार कर दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर में शुरू कर दिया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी नजर आई।

गौरतलब है कि चिंतामण गणेश मंदिर में चैत्र माह के दौरान जत्रा का आयोजन किया जाता है। बुधवार को दूसरी जत्रा थी वहीं इस बार चार जत्रा के आयोजन किये जायेंगे। चिंतामण गणेश मंदिर चमत्कारी है तथा यहां सबसे पहले ही शादी का निमंत्रण चढ़ाकर कार्य को सफल करने की प्रार्थना की जाती है। मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। प्रति बुधवार के दिन मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है।

यदि कोई अनैतिक पद लिखेगा तो कानूनी कार्रवाई करेंगे

मंगल दोष है तो भातपूजा, कमजोर हो तो लाल पूजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -