थाईलैंड देश की 10 खास बातें जरा आप भी जान लें
थाईलैंड देश की 10 खास बातें जरा आप भी जान लें
Share:

थाईलैंड का नाम लेते है आपको पार्टी और बीच की याद आने लगते हैं. घूमने के लिहाज से यह देश दुनिया में काफी लोकप्रिय है. टूरिज्म यहां बड़े व्यवसायों में से एक है.

अगर यहां घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस देश की इन 10 दिलचस्प बातों के बारे में जरूर जानें- 

1. इस देश में अंडरवियर पहने बिना घर से बाहर निकलना गैरकानूनी है.

2. यहां के लोग अपने शरीर में माथे को सबसे ज्यादा पवित्र अंग मानते हैं.

3. 95 फीसदी थाई लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं.

4. पूरी दुनिया में पाए जाने वाले जानवरों की प्रजातियों का दसवां हिस्सा थाईलैंड में पाया जाता है.

5. यहां संवैधानिक राजतंत्र है और यहां के लोग भगवान की तरह अपने राजा और रानी की पूजा करते हैं.

6. बैंकॉक दुनिया के सबसे ज्यादा गर्म शहरों में से एक है. यहां का सबसे ज्यादा गर्म महीना अप्रैल होता है. इस महीने में यहां सोंगक्रन त्योहार मनाया जाता है जो बिल्कुल होली की तरह ही है. लेकिन इसमें रंगों की जगह सिर्फ पानी का इस्तेमाल होता है.

7. रेटिकुलेटेड पाइथन जो लंबाई के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, यहां पाया जाता है.

8. रामाकिन यहां का महाग्रंथ है और यह रामायण का थाई वर्जन है.

9. क्रुंग देवमहानगर अमररत्नकोसिन्द्र महिन्द्रायुध्या महातिलकभव नवरत्नराजधानी पुरीरम्य उत्तमराजनिवेशन महास्थान अमरविमान अवतारस्थित्य शक्रदत्तिय विष्णुकर्मप्रसिद्धि, जी हम कुछ गलत नहीं लिख रहे हैं. यह बैंकॉक का पूरा नाम है. यह पालि और संस्कृत भाषा से आता है.

10. थाईलैंड का मतलब फ्री लैंड होता है. थाईलैंड को पहले सियाम देश के नाम से जाना जाता था. इस देश पर कभी भी किसी का कब्जा नहीं रहा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -