'तेरी एक हंसी' के म्यूजिक वीडियो मे टीवी के मशहूर कलाकार और कपल रश्मि देसाई और नंदीश संधू दिखाई देने वाले है। इस म्यूजिक वीडियो मे रश्मि और नंदीश दोनों रोमांटिक अंदाज मे दिखाई देंगे। यह वीडियो एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बनाया गया है। इस वीडियो को पलाश मूछाल ने डायरेक्ट किया है। इस वीडियो मे एक लड़के को एक लड्की से प्यार हो जाता है।
वह लड़की गूंगी और बहरी रहती है। यह लव स्टोरी पलाश मूछाल की है। नंदीश इस वीडियो के पहले भी एक म्यूजिक वीडियो कर चुके है। नंदीश ने 'क्यों हुआ' रामजी गुलाटी के साथ अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो मे काम किया है। रश्मि और नंदीश दोनों को 'नच बलिए 7' के सेट पर साथ देखा गया था।
इस शो मे आने के पहले सुनने मे आया था कि नंदीश और रश्मि दोनों एक दूसरे से अलग होना चाहते है। लेकिन नच बलिए शो मे आने के बाद दोनों ने अपना फ़ैसला बदल दिया और अब दोनों साथ रहते है।