टेक्सास : टेक्सास की एक यूनिवर्सिटी में मोनिका नाम की एक छात्र ने कुछ ऐसी हरकत की जिसे देखकर यूनिवर्सिटी के छात्र हैरान रह गए। मोनिका हालाकि आय- दिन कुछ ना कुछ हटके करती रहती है, पर इस बार तो उसने कुछ ज्यादा ही कर दिया था। जिसे देखने के बाद कोई उसे पागल तो कोई हिम्मतवाली लड़की, और वही कुछ छात्र का कहना था कि मोनिका यह सब यूनिवर्सिटी में फैमश होना के लिये कर रही है।
पर सवाल यह है कि ऐसा किया क्या है मोनिका ने? आप को बता दे कि काॅलेज के कैंपस में एक टेबल पर लेटकर मोनिका ने अपनी बाड़ी पर कैचअप, वैफर्स आदि को डाल रखे हुई थी। इतना ही नही वह छात्रो से आपील भी कर रही थी कि, मेरे बाड़ी पर रखे सामन को आप सभी छात्र खाए पर किसी ने खाया और किसी ने मजाक बनाया।
इसी दौरान कई छात्र ने उस की फोटो ली तो किसी ने बाड़ी पर पडे़ समान का स्वाद लिया। कुछ ही देर बाद ही इसके यह फोटो फेसबुक पर काफी बायरल भी हो गये है।