शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि के महत्वपूर्ण प्रश्न
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि के प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न -  

हर्बर्ट की पांच चरण प्रणाली का एक दोष है ?
(A) छात्रों को निष्क्रिय बनाया तथा कक्षा वातावरण को लोकतंत्र की और ले जाना
(B) अध्यापक को कम महत्व देना
(C) विधि को सबसे अधिक महत्व देना
(D) ज्ञान को कम महत्व देना
उत्तर -  छात्रों को निष्क्रिय बनाया तथा कक्षा वातावरण को लोकतंत्र की और ले जाना

कक्षा-शिक्षण में हर्बर्ट ने पांच चरणों का सुझाव दिया है, उद्देश्य-कथन चरण ?
(A) प्रस्तावना से पहले आता है
(B) प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बीच आता है
(C) प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बाद आता है
(D) सामान्यीकरण के बाद आता है
उत्तर -  प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बीच आता है

मॉडल चित्रों से उत्तम निदर्शन होते हैं क्योंकि ?
(A) उनमें लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों दिखाई पड़ते हैं
(B) ये कल्पना शक्ति का विकास करते हैं
(C) इनसे ज्ञान का विस्तार होता है
(D) इनसे शिक्षण का काम सरल हो जाता है
उत्तर -  उनमें लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों दिखाई पड़ते हैं

प्रोजेक्ट कार्य का उद्देश्य छात्रों में ?
(A) तथ्यों को व्यवहार में लाने की क्षमता पैदा करना है
(B) समस्या-समाधान में प्रवीणता प्रदान करना है
(C) खोज की इच्छा जागृत करना है
(D) सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है
उत्तर -  सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है

निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा प्रश्न समस्या प्रधान है ?
(A) यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?
(B) औरंगजेब की मराठा नीति के क्या परिणाम निकले ?
(C) सूती कपड़े किस वस्तु से बनते हैं ?
(D) गुजरात में खाद्यान्नों की मुख्य फसल कौन-सी है ?
उत्तर -  यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?

निम्नलिखित में से किस विद्वान का कहना है कि 'खेल बालक की जन्मजात स्वाभाविक प्रवृति है ' ?
(A) स्टर्न
(B) मैकडूगल
(C) नन
(D) वैलवटाइन
उत्तर -  मैकडूगल

आवृत्ति के सिद्धांत का उद्देश्य है ?
(A) अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना
(B) पाठ्य-विषय को सरल बनाना
(C) गृह-कार्य को सरल बनाना
(D) कंठस्थ करना
उत्तर -  अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना

छात्रों को पहले कोई सामान्य नियम बताकर उसके बाद उस नियम के उदाहरण देकर नियम की पुष्टि करने की विधि को ?
(A) निगमन विधि कहतें हैं
(B) संश्लेषण से विश्लेषण की विधि कहते हैं
(C) अनुभव से तर्क की विधि कहते हैं
(D) आगमन विधि कहते हैं
उत्तर -  निगमन विधि कहतें हैं

प्रश्नों से छात्रों की मानसिक क्रिया जागृत होनी चाहिए, यह उक्ति किस विद्वान की है ?
(A) राइबर्न
(B) पिन्सेन्ट
(C) रेमॉण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -   रेमॉण्ट

किसी पाठ को पढ़ाने में शिक्षक को सबसे अधिक प्रश्न किस चरण में पूछना चाहिए ?
(A) प्रस्तावना चरण में
(B) पुनरावृत्ति चरण में
(C) विकास चरण में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -  विकास चरण में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

नैनीताल बैंक में कई पदों पर निकली भर्ती

इन प्रश्नों के साथ करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

दुनिया से संबंधित सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -