Oct 07 2015 09:57 AM
'बिग बॉस 9' के सीजन मे सुरवीन चावला का नाम भी लिया जा रहा था कि वे भी इस शो मे आने वाली है। पर 'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री ने इस शो मे आने की बातों को झुटा बताया है। 'बिग बॉस 9' हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट करने वाले है।
सुरवीन ने बिग बॉस शो के लिये कहा है कि वे इस शो के लिये सही प्रतियोगी नहीं है। सुरवीन को ये शो देखना बहुत अच्छा लगता है पर शो मे भाग नहीं लेना चाहती है। 'बिग बॉस' के घर मे सभी प्रतियोगी कैमरे के सामने 24 घंटे रहते है। इस बार इस शो की थीम भी थोड़ी अलग है शो मे डबल ट्रबल मजा आने वाला है।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED