बढ़ते प्रदूषण पर केंद्र और दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
बढ़ते प्रदूषण पर केंद्र और दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. कोर्ट में दायर एक याचिका में दिल्ली में घुसने वाले व्यवसायिक वाहनों से पॉल्युशन कंपनसेशन चार्ज वसूलने की मांग की गई है. याचिका पर कोर्ट द्वारा केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा गया है. याचिका कर्ता का मानना है कि दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. याचिका में हल्के व्यावसायिक वाहनों पर कम से कम 600 रुपए और भारी वाहनों से कम से कम 1200 रुपये पॉल्युशन कंपनशेसन चार्ज वसूलने की बात कही गई है. याचिका के मुताबिक इससे जमा होने वाले धन का उपयोग प्रदूषण को दूर करने में किया जाए.

याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस एच एल दत्तू ने कहा कि दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते छोटे छोटे बच्चों को मास्क लगाना पड़ता है. सुनवाई के दौरान उपस्थित पत्रकारों को सलाह दी कि प्रदूषण से जुड़ी खबर अखबार के पहले पन्ने पर छापे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -