चीन: चीन की मुश्किले इस साल थमने का नाम ही नहीं ले रही। आर्थिक संकटों से जूझ रहे चीन में मुजिगी का कहर जारी है, चीन में आया ये 22वाँ तूफान है। गुआंगदोंग प्रांत में आए इस तूफान ने सिर्फ गत दो दिनों में लगभग 19 लोगो की जान ली है और 4 अब भी लापता है । गुआंगडोंग प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग ने और सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने रिपोर्ट में क्षति के आकडे सार्वजनिक किए है।
हालातो का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहरो में बिजली खाद्य और संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप है। हालातो से निपटने के लिए आम नागरिक एक दूसरे की मदत करने के लिए आगे आते दिखाई दे रहे है, 150 से184 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओ ने घर, बिजली के खंबे, पेड़ और रास्ते में आने वाली हर चीज़ हो तहस-नहस कर दिया है। सरकारी विभागो ने 12,700 नावों और 35,400 समुद्र पर आश्रित कामगारों को समुद्र मे न जाने की हिदायत दी है, 500 से ज्यादा पर्यटको ने अलग-अलग जगह पनाह ली है।
तूफान के कारण 417 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं 35 लाख 1,70,400 लोगों को निकाला जा चुका है, कई अभी भी फंसे हुए है सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया की कम से कम 3374 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2,82,700 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है। जिससे 23.24 अरब युआन 3.65 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।