सरकार ने मेरे पीछे लगाई CID, करवा रही है जासूसी : चौटाला

सरकार ने मेरे पीछे लगाई CID, करवा रही है जासूसी : चौटाला
Share:

हिसार : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जासूसी प्रकरण के बाद अब इंडियन नैशनल लोकदल के सीनियर नेता अभय सिंह चौटाला ने उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को सिरसा में पत्रकारों से बात करते हुए चौटाला ने खट्टर सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों में आपसी विश्वास नहीं है.तभी मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों की CID से जासूसी करवाते हैं. सरकार मेरी भी CID से जासूसी करवा रही है. चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने तो अपने विभाग कम किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कह दिया कि यदि मुख्यमंत्री को और खरीददार मिल जाता तो मेरा और विभाग भी चला जाता. यदि मुख्यमंत्री को अपने मंत्री पर विश्वास नहीं हैं तो मंत्री से तुरन्त इस्तीफा ले लेना चाहिए. INLD नेता ने मुख्यमंत्री को अब तक का सबसे खर्चीला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उन्होंने OSD की फौज खड़ी कर रखी है.

भाजपा के अच्छे दिन वाले नारे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व छात्र वर्ग में असंतोष होने के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. सरकार पंचायत व जिला परिषदों के चुनाव में अपनी हार को देखते हुए समय पर चुनाव करवाने पर आनाकानी कर रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -