2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए AAP विधायक भारती
2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए AAP विधायक भारती
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी. मंगलवार को घरेलू हिंसा मामले में भारती को द्वारका कोर्ट में पेश किया गया था. सोमनाथ ने अपनी याचिका में कहा था कि वे डायबिटिक हैं, इसलिए उन्हें घर का बना खाना, दवाएं और फल लेने की इजाजत दी जाए. कोर्ट ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि भारती ने सोमवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर किया था. 

सोमनाथ सोमवार रात अपने वकील के साथ सरेंडर करने पहुंचे थे. उनके वकील ने मांग की है कि केस की सुनवाई दिल्ली के बाहर हो. उनका कहना है कि दिल्ली में केस पर ठीक से सुनवाई नहीं हो सकेगी. सोमनाथ के वकील ने पुलिस पर उन्हे भारती से न मिलने देने का भी आरोप लगाया है.

क्या है मामला?

सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा व जान से मारने की कोशिश करने का मामल दर्ज कराया है. जिसके तहत भारती के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -