अन्ना ने फिर आंदोलन की राह पर चलने का मन बनाया
अन्ना ने  फिर आंदोलन की राह पर चलने का मन बनाया
Share:

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकपाल की नियुक्ति को लेकर लिखे गए पत्रों का कोई जवाब नहीं मिलने से नाराज समाजसेवी अन्ना ने कहा कि वे सरकार को जगाने के लिए फिर से आंदोलन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अन्ना हजारे यह आंदोलन अगले साल जनवरी में दिल्ली से शुरू कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है कि लोकपाल को लेकर अन्ना हजारे कोई आंदोलन करने जा रहे हैं. इस मामले में वह वर्ष 2011-12 में तत्कालीन मनमोहन सरकार के समक्ष आंदोलन कर चुके हैं. उस समय अन्ना के आंदोलन ने सरकार को झकझोर कर रख दिया था. दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल , मनीष सिसोदिया ,कुमार विश्वास आदि उसी आंदोलन की देन है . बाद में वहीं से आम आदमी पार्टी के गठन का विचार आया था.

बता दें कि इसी वर्ष मार्च में भी अन्ना हजारे ने लोकपाल की नियुक्ति को लेकर मोदी सरकार कोचेतावनी दी थी. अन्ना ने कहा था कि तीन साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है .ऐसे में अन्ना जल्द ही आंदोलन की राह पर चलेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है.

यह भी देखें

हैंगिंग ब्रिज का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -