स्मार्टफोन की बिक्री 16 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद
स्मार्टफोन की बिक्री 16 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद
Share:

इंडियन मार्केट में टेक्नोलॉजी सेक्टर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कैमरा और इंटरनेट से जुड़े हुए स्मार्टफोन्स की बिक्री में इस वर्ष के दौरान मजबूती आ सकती है. चालू वित्त वर्ष के दौरान इस सेगमेंट में 16 करोड़ तक बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दे कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत यह बिक्री 10 करोड़ थी.

इस मामले में एसोचैम ने एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार ही यह बात भी सामने आई है कि देश में फोटोग्राफी के सेक्शन में भी अच्छे समार्टफोन्स की डिमांड तूल पकड़ रही है. जिस कारण डिजिटल कैमरे की बिक्री में गिरावट आ रही है. इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि बीते वर्ष के दौरान डिजिटल कैमरों की बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट आई है.

जानकारी में ही यह भी कहा जा रहा है कि यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले सलाम में आज जो चीज सबसे अधिक बिक्री के लिए ऐज है वह पीछे हो जाने वाली है. रिपोर्ट से ही यह भी देखने को मिला है कि जहाँ वर्ष 2013 में कुल 4.4 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी वहीँ यह वर्ष 2016 में 10 करोड़ के स्तर पर पहुँच गए. जबकि साथ ही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2017 के दौरान यह संख्या 16 करोड़ के स्तर पर पहुँच जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -