शिवसेना ने साधा मोदी और फड़नवीस सरकार पर निशाना
शिवसेना ने साधा मोदी और फड़नवीस सरकार पर निशाना
Share:

शिवसेना एक बार फिर नरेंद्र मोदी और देवेन्द्र फड़नवीस की सरकार पर हमाल बोल चुकी है. शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा और महाराष्ट्र सरकार को अपने निशाने पर लिया है. शिवसेना ने महंगाई के मुद्दे पर PM मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है की एक साल होने के बाद भी महंगाई कम नहीं हुई है. अपने मुख्यपत्र सामना में लिखा की महंगाई अब गले का फंदा बन चुकी है. और सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने आगे लिखा की सरकार बीते एक साल में कुछ नहीं कर पाई है जबकि मनमोहन सरकार पर पिछले साल महंगाई न रोक पाने के आरोप मड दिए थे.

आगे उन्होंने कहा की लगातार प्याज , दाल और सब्जियों की कीमत बड़ी है और सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है. अब कहा गई जादू की छड़ी. जबकि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में महंगाई को मुद्दा बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा की महाराष्ट्र तो पहले से ही अकाल पीड़ित है. आगे इस पत्र में महाराष्ट्र सरकार के बारे में लिखा गया की नवपरिवर्तन की बात करने वाली देवेंद्र फड़नवीस सरकार अपना एक साल पूरा करने वाली है और महाराष्ट्र की स्थिति पहले से भी बत्तर हो गई है. आम लोगो पर 1600 करोड़ का भार लाद दिया गया है. अब सुखा ग्रस्त यहाँ के लोग आय और खर्च में कैसे संतुलन बैठाये.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -