सेंसेक्स उछला, निफ़्टी 8650 के पार
सेंसेक्स उछला, निफ़्टी 8650 के पार
Share:

शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 234 अंकों से ज्यादा उछालकर 28100 के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 8650 के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 12720 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की चढ़कर 12248 के ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया है.

फिलहाल बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 234.76 अंक यानी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 28094 के स्तर पर और एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.85 अंक यानी 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 8652 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली मजबूती के साथ 66.83 के स्तर पर खुला है. गुरुवार को रुपया 12 पैसे कमजोर होकर.रुपया 66.84 के स्तर पर बंद हुआ था.बीते सत्र में रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही हुई थी. डॉ़लर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 67.81 के स्तर पर खुला था.

दूसरी तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 15 फीसदी बढ़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -