BSE में दिखा तेजी का रुख

नई दिल्ली : गुरूवार को बम्बई स्टाक एक्सचेंज में शुरूआती दौर में तेजी का रुख नजर आया. सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत के साथ 82.56 अंक बढकर 25,184.29 पर आ गया. उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज में भी तेजी का ही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.21  प्रतिशत यानी 16.30 अंक बढकर 7, 722.85 पर पहुंच गया .

गौरतलब है कि बुधवार को बम्बई स्टाक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 127.97 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.51 प्रतिशत गिरकर 25,101.73 पर बंद हुआ था.

वहीँ नेशनल स्टाक एक्सचेंज के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 40.45 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 7,706.55 पर बंद हुआ था.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -