सेंसेक्स में  698  एवम निफ़्टी में 229  अंकों की गिरावट से  हुआ हफ्ते का कारोबार बन्द
सेंसेक्स में 698 एवम निफ़्टी में 229 अंकों की गिरावट से हुआ हफ्ते का कारोबार बन्द
Share:

मुम्बई : शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिनशुक्रवार को शुरुआत में बाजार में भारी गिरावट का रुख देखने को मिला था.

शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 9 .21 बजे 252अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. तब सेंसेक्स 27264 पर कारोबार कर रहा था , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 83अंको की गिरावट के साथ यह भी 8442पर कारोबार कर रहा था.

शुक्रवार को कारोबार बन्द होते समय कारोबार का अंत गिरावट के साथ ही हुआ. सेंसेक्स 698अंक की गिरावट लेकर 26818 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 229अंक की गिरावट के साथ 8296 पर बन्द हुआ. इसी तरह बीएसई 698अंकों की गिरावट के साथ 26818 पर बन्द हुआ, वहीँ एनएसई 229 अंकों की गिरावट के साथ 8296 पर बन्द हुआ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -