शाहरुख खान को बाइक चलाना बहुत पसंद है। उनके फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उन्हे अभी कुछ समय पहले एक बाइक गिफ्ट की है ताकि वे शूटिंग पर समय पर आ सके। शाहरुख ने कहा है कि बाइक चलाने पर वे तनावमुक्त महसूस करते है। शूटिंग के लिये उन्हे बाइक से जाना ही अच्छा लगता है।
शाहरुख ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि उन्हे रात को शूटिंग करना पसंद है और वे रात को बाइक से ही शूटिंग पर जाते है। शाहरुख ने अपना एक फोटो भी शेयर किया है और कहा है कि यह मेरे बालो के लिये बहुत अच्छा होता है मेरे बाल भी तनावमुक्त हो जाते है। इस ट्वीट के पहले शाहरुख ने रोहित को थैंक यू बोला था बाइक के लिये।
शाहरुख अपनी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म मे उनके साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त काजोल भी काम कर रही है। इन दोनों को 'माय नेम इस खान' फिल्म मे साथ देखा गया था। काजोल और शाहरुख की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। दर्शको को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है। इस फिल्म मे काजोल और शाहरुख के साथ वरुण धवन और कृति सेनन भी काम कर रहे है। 'दिलवाले' फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।