स्कूली छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगो ने बस में लगाई आग
स्कूली छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगो ने बस में लगाई आग
Share:

नवादा: बुधवार को नवादा जिले के नगर थाना के इंदिरा गांधी चौक पर सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. घटना के विरोध में उग्र लोगों ने करीब एक घंटे तक नवादा-देवघर पथ को जाम कर दिया और यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी. 

जानकारी के अनुसार, नवादा नगर थाना के कन्हैया नगर मुहल्ला निवासी प्रमोद कुमार की 14 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी साइकिल से प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल आ रही थी. तभी वारिसलीगंज से रांची जा रही बस ने उसे रौंद दिया, जिससे अंजली की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.

नवादा के एसडीओ राजेश कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने लोगों को शांत कराया. एसडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत लड़की के परिवार को आर्थिक लाभ प्रदान किए जाने की बात कही गई. गौरतलब है कि अंजली 15 अगस्त को होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास के लिए स्कूल जा रही थी. वह दसवीं की छात्रा थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -