बरेली : सात दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे सर्राफा कारोबारियों ने अब अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा कारोबारी सोमवार को भी हड़ताल पर रहे. यह हड़ताल पूरे देश में 7 दिनों से जारी है. पहले कारोबारियों ने 3 दिन का हड़ताल करने का फैसला लिया था. इसके बाद फिर 4 और दिनों तक शॉप को बंद रखा लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग न मानने पर नाराज सर्राफा कारोबारियों ने अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
सरकार के विरोध में सोमवार को बरेली सुबह 12 बजे हुई मीटिंग में शहर के सर्राफा कारोबारियों ने भाग लिया. मीटिंग आलमगिरीगंज के रंगी मार्केट में आयोजित की गयी थी. इसमें ज्वैलर्स का कहना था कि 1 प्रतिशत की बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. और हमारी मांगे न माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी.
ज्वैलरी मार्केट के बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 7 दिनों से हड़ताल के चलते लोग अपनी पसंदीदा डिजाइन की ज्वैलरी नहीं खरीद पा रहे है. इस हड़ताल के चलते अब तक बरेली में करीब 50 करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है.