पंचकूला : लोकप्रिय समझौता ब्लास्ट मसले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि एनआईए कोर्ट में पेश हुए 5 गवाहों में से 4 गवाह अपने बयानों से ही पलट गए हैं। ब्लास्ट मसले पर पंचकूला की एनआईए कोर्ट में सुनवाई की गई। जिसमें स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजेंद्र चौधरी की पेशी हुई इस दौरान 4 गवाहों ने एनआईए को दिए गए बयान से अलग हटकर स्वामी असीमानंद के पक्ष में गवाही दी। हालांकि एक अन्य गवाह अरूणा भी गवाही के लिए जयपुर पहुंची मगर चारों गवाहों के मुकर जाने से यह मामला काफी पेचिदा हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में आरोपियों पर आरोप कई धाराओं के तहत तय हो चुके हैं।
इस दौरान पंचकूला की विशेष एनआईए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जा रही है। मामले को लेकर अभी तक 144 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल कई महत्वपूर्ण गवाहियां की जाना शेष हैं। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हो गया। इस दौरान दिल्ली से अटारी जाने वाली ट्रेन में सवार करीब 68 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मारे गए अधिकांश लोग पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं।