नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में एक फिर चाचा भतीजा में रार बढ़ने के कयास लगाए जा रहे है ऐसा इसलिए क्योकि शनिवार को बर्खास्त युवा सपा नेताओ ने पार्टी मुखिया से मिलकर माफीनामा सौपा. अब जल्दी ही पार्टी से निकाले गए युवा संगठनों के पदाधिकारियो की वापसी हो सकती है जिनमे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यछ गौरव दुबे, युवजन सभा के ब्रजेश यादव, संजय लाठर, आनंद भदौरिया, यूथ ब्रिग्रेड के मोहम्मद एबाद आदि शामिल है.
मो एबाद को पहले से ही अक्सर सीएम के साथ देखा जाता है. हाल ही में जब ट्रामा सेंटर नवनीत सहगल देखने आये थे तब भी एबाद और कई बर्खास्त नेता साथ में थे. इसके अलावा रामगोपाल के बाद अब उनके पुत्र अरविन्द यादव को भी वापस लिए जाने के संकेत मिले है ऐसे में शिवपाल अलग थलग पड़ते नजर आ रहे है.
अभी भी वो मंत्री पद से बर्खास्त चल रहे है और सूत्रों की माने तो अभी दूर तक उनके मंत्री बनने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है ऐसे में चाचा भतीजा के बीच एक बार फिर रार बढ़ने के कयास लगाए जा रहे है.