style="text-align: justify;">आमतौर पर गाने वही पसंद किये जाते है जो समय के साथ याद भी रहते है. लेकिन कई बार फिल्मो के बीच में विज्ञापन डाल दिए जाते है क्योकि ऐसा करने से दर्शक फिल्म और गानों के साथ ही विज्ञापन को भी याद रखते है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सलमान खान की एक फिल्म "LOVE" में. जी हाँ इस फिल्म का एक गाना कुछ इस कदर बनाया गया है कि बस कहर ही ढा रहा है. गाने को देखकर ऐसा लग रहा है मानों इस गाने को बनवाने के लिए पूरी एड कंपनियां इकठ्ठा हो गई हो. कोलगेट, निवेआ, सन और ऐसी कई कंपनियों के एड इस एक गाने में डाल दिए गए है. इस गाने को देखकर आप एक बार तो जरूर कहेंगे कि भाई यह गाना है या एड फिल्म..