रॉयल एनफील्ड अब नए रेसर बाइक लुक में
रॉयल एनफील्ड अब नए रेसर बाइक लुक में
Share:

रॉयल एनफील्ड हमेशा से हर बाइक लवर की पहली पसंद रही है। अब इस रॉयल एनफील्ड को रेसर बाइक लुक दिया है राजपुताना कस्टम्स ने। डोनर बाइक के खर्चे को हटाने के बाद इस मॉडिफिकेशन में कुल खर्च 4.25 लाख रुपए आया है। बाइक से सारे गैर जरुरी पार्ट पुर्जे निकाल दिए गए है।

इस बाइक को पूरी तरह से मॉडिफाइ या नया लुक देने में 12 सप्ताह यानि करीब 3 महीने का समय लगा है। बाइक को हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए अर्थात् धूल-गंदगी से बचने के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फॉर्क लगाया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रैकर्स हैंडलबार्स है।

वजन को कम रखने के लिए गियर शिफ्टर को भी ग्रिल किया गया है। इसका हेडलाइट स्लिम व खुबसूरत है। इसमें बीक टाइप का फेंडर दिया गया है। इसके पीछे के पहिए को heidenau k60 scout 130 सेक्शन रबर के साथ रैपअप किया गया है। इसके नंबर प्लेट को टैक-ऑफ रोड स्टाइल में रखा गया है, जिसे नीले और सिल्वर कलर में रखा गया है।

दोनों सिरे पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ इसमें मेगाफोन स्टाइल एग्जॉस्ट भी लगाया गया है। इसके इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम इंस्टॉल किया गया है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 27.2 बीएचपी पावर जेनेरेट करती है और 4 हजार आरपीएम पर मैक्सिमम 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरेट करती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -