हर साल सड़क दुर्घटना में होती हैं सबसे ज़्यादा मौतें
हर साल सड़क दुर्घटना में होती हैं सबसे ज़्यादा मौतें
Share:

नई दिल्ली : सड़कों पर अंधाधुंध तरीके से दौड़ते वाहन कई बार दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हैं। हालात ये रहते हैं कि कई बार नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ये वाहन गंभीर हादसों को निमंत्रण देते हैं। हाल ही में सड़क हादसे को लेकर यह बात सामने आई है कि वर्ष 2014 में करीब 1.41 लाख से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई यह आंकड़ा बीते वर्षों की तुलना में काफी अधिक था। मामले में कहा गया कि वर्ष 2014 में सड़क हादसों में घायल हुए और मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ा है। दूसरी ओर करीब 4.5 लाख और 4.8 लाख तक पहुंच गया।

मामले में यह कहा गया है कि नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार स्पीडिंग और असंतुलित व असावधानी के साथ वाहन चलाने के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। मामले में यह बात भी सामने आई है कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में दोपहिया वाहन और भारी वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होने वाले अधिक होते हैं। माना जा रहा है कि साल में करीब 13787 दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं। यही नहीं उत्तरप्रदेश तमिलनाडु महाराष्ट्र  राजस्थान उत्तरप्रदेश में सड़क दुर्घटना से अधिक मौते होती हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -