पाक की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ ने कहा हम ‘छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं’

भोपाल: भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवंगत वाय एन सिंह स्मृति प्रतिष्ठान की पहली व्याख्यानमाला में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की भारत अपने पड़ोसी देशो के साथ मित्रता के रिश्ते को जोर देता रहा है व किसी को भी नहीं छेडऩे की अपनी नीति पर चलता है, लेकिन यदि कोई पहली गोली हम पर चलाएगा, तो फिर हम अपनी गोलियां गिनेंगे नहीं। छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं।’ राजनाथ सिंह ने कहा की हम पाकिस्तान के साथ पाक अधिकृत कश्मीर पर तो बात करने को तैयार हैं, लेकिन कश्मीर पर कोई बात कतई नहीं होगी। इस व्याख्यानमाला का विषय था  ‘राष्ट्रीय सुरक्षा: चुनौती और रणनीति’ सिंह ने दिवंगत वाय एन सिंह पर प्रकाश डालते हुए कहा की वाय एन सिंह, मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग में कार्यरत थे और 54 साल की आयु में उनका निधन हो गया था. 

उन्होंने उर्वरक वितरण की उल्लेखनीय रणनीति अपनाकर देश का कृषि उत्पादन बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया था. राजनाथ सिंह ने कहा की जब दिल्ली में पाक रेंजर्स के महानिदेशक और प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा हुई थी तब मेने उन्हें कहा था की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और आगे भी रहेगा और यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं, तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बात करें।’ व उन्हें समझाने हुए कहा की सीमा पर क्यों बेवजह गोली चलाते हो. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -