यहां जानिए 22 मई के रोजे का इफ्तारी टाईम-टेबल
यहां जानिए 22 मई के रोजे का इफ्तारी टाईम-टेबल
Share:

इस्लाम के नौंवे महीने रमजान 2019 के 15 रोजे पूरे हो गए हैं, बुधवार 22 मई को 16वां रोजा रखा जा रहा है. रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने के बाद दुनियाभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. खास बात है कि मई की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी श्रद्धा के साथ रोजा रख रहे हैं. रोजा रखना बहुत ही कठिन काम है और इसके लिए काफी नियम का पालन करना पड़ता है. रोजा रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोग सुबह दिन निकलने से पहले सेहरी ( एक तरह का हल्का नाश्ता) खाते हैं जिसके बाद रोजा रखने के लिए दुआ करते हैं. 

इसके बाद शाम को मगरिब की नमाज से पहले इफ्तार किया जाता है, जिसके बाद रात के समय तरावीह नमाज का आयोजन किया जाता है. रमजान में सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार प्रतिदिन बदलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, एनसीआर, भोपाल, अहमदाबाद, मुबंई, हैदराबाद, पटना, इंदौर, जयपुर, लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, मेरठ में बुधवार 22 मई सेहरी- रोजा इफ्तार टाइम टेबल. यहां जाएं इफ्तारी का समय. 

दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 56 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 10 मिनट

मुंबई सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 41 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 10 मिनट

हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 22 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 44 मिनट

पटना सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 34 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 32 मिनट

इंदौर सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 20 मिनट, इफ्तार-7.07 बजे

भोपाल सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 12 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर -01 मिनट

जयपुर सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 09 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 31 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 17 मिनट

लखनऊ सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 47 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 52 मिनट

मेरठ सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 09 मिनट

अमरोहा सहरी इफ्तार समय 21 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 52 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 03 मिनट

सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 22 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 50 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 11 मिनट

ऑक्सिजन लेने से रोजा टूट जाता है?

जानें 20 मई को सेहरी और रोजा इफ्तार का समय

गैर मुस्लिम को नहीं दे सकते ज़कात, ऐसा है नियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -