शशिकला के रिश्तेदारों पर गिरी छापे की गाज
शशिकला के रिश्तेदारों पर गिरी छापे की गाज
Share:

चेन्नई : कालेधन के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई देश भर में होती रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु निशाने पर है. पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद तमिलनाडु की नेत्री वीके शशिकला के रिश्तेदार और सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर 1430 करोड़ रूपए की अघोषित आय पकड़ी थी. अब मदुरई में मंगलवार को तीन व्यापारिक समूहों से संबंधित 33 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को की गई छापेमारी का संबंध भी जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वी.के. शशिकला के रिश्तेदार और व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर पहले की गई तलाशी से है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि तलाशी अभियान जारी है.

बता दें कि अधिकारी मार्ग ग्रुप, एस2 और मिलेनियम के परिसर की तलाशी ले रहे हैं. उनके अनुसार यह छापा शशिकला के रिश्तेदारों और उनके व्यवसायिक संगठनों के 187 ठिकानों पर की गई छापेमारी से जुड़ा हुआ है. पता ही है कि इससे पहले भी तमिलनाडु में आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में बेतहाशा संपत्ति मिल चुकी है.

यह भी देखें

आयकर कानून में बदलाव के लिए कार्य बल गठित

पैन कार्ड आवेदकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -