काबिल और रईस की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत को लेकर रितिक का बयान

अक्सर कई बार यह होता है की बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की टकराव की वजह से,एक साथ दो फिल्मों के आने से दो अभिनेताओं के बीच कभी-कभी आपसी अनबन सी हो जाती है. पर रितिक रोशन के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है. वे इस बात से तालुक ही नहीं रखते. कुछ ही दिनों के पश्चात् रितिक रोशन की आनेवाली फिल्म 'काबिल' और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' सिनेमाघरों में एक ही साथ रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस की टकराहट के सवाल पर रितिक का जबाब है कि इस वजह से शाहरुख से संबंध खराब नहीं होंगे.

बताया जा रहा है की आने वाले वर्ष  26 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'काबिल' और राहुल ढोलकिया की 'रईस' रिलीज होंगी. रितिक रोशन का कहना है की मैं और शाहरुख  बहुत अच्छे दोस्त हैं. और हम यह भी जानते है की इस तरह के मामलों को कैसे सुलझाया जाए .

साथ ही साथ रितिक रोशन ने कहा की हमारे बीच किसी तरह की कोई नकारात्मक सोच नहीं है.हमारे बीच एकता बरकरार रहेगी.हमें उम्मीद है कि हमें और हमारे प्रशंसकों के लिए सबसे सकारात्मक अनुभव अवश्य मिलेगा.

देखिये डर्टी गर्ल का रॉयल Look

सेक्सी ब्लैक प्लेसूट में नजर आई मोहतरमा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -