ड्रोन बाज़ार में क्वालकॉम की दस्तक, बनाया पहला ड्रोन चिप

मोबाइल फोन के लिए चिप निर्माण करने वाली दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने ड्रोन बाज़ार में भी उतरने का फैसला कर लिया है। उम्मीद है की क्वालकॉम के इस क्षेत्र में आने से कम कीमत में उम्दा विकास देखने को मिल सकेंगे।

हाल ही में क्वालकॉम ने अपने स्नैप्ड्रेगन फ्लाइट को लॉंच किया, जिसे खास तौर पर आसमान में उड़ने वाले डिवाइस के लिए बनाया गया है। इस यूनिट में 2.26 GHz स्पीड का प्रोसेसर, रियल टाइम फ्लाइट कंट्रोल करने के लिए डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ, ग्लोबल नैविगेशन सैटिलाइट सिस्टम रिसीवर और 4K विडियो प्रोसेसिंग जैसी उन्नत तकनीक इस्तेमाल की गयी है। 2016 तक क्वालकॉम के चाइनिज ड्रोन निर्माता Yuneec के साथ बाज़ार में आने की संभावना है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -