PM मोदी ने गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे, कहा- 'भारत अब तेज दौड़ना चाहता है'
PM मोदी ने गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे, कहा- 'भारत अब तेज दौड़ना चाहता है'
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) सुबह दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कर्नाटक पहुंचे। आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जी दरअसल इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है। जी हाँ और अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है।

'हार्दिक पांड्या को कप्तान और नेहरा को कोच बनाओ..', शर्मनाक शिकस्त के बाद पूर्व दिग्गज ने की मांग

आपको बता दें कि इस अवसर पर PM मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कनार्टक की डबल इंजन सरकार सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी उतना ही ध्यान दे रही है। कर्नाटक में भी 8 लाख से ज्यादा घरों को मंजूरी दी गई है। आज पूरी दुनिया हैरान होती है कि भारत के भीम यूपीआई (BHIM UPI) के बारे में सोचती है। इन सब में बेंगलुरु के युवाओं की बड़ी भूमिका है। कोविड के समय में भी कर्नाटक में निवेश हो रहा है। हर सेक्टर का विकास कर्नाटक में हो रहा है।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरफ एयरपोर्ट पर लोगों की संख्या बढ़ रही है। 2014 के आसपास 70 एयरपोर्ट थे, अब उनकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई है, अब नौजवानों के लिए नए अवसर खुल रहे है।' इसी के साथ PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'लोगों में भारत के निवेश के लिए बहुत विश्वास जगा है। देश में एयर कनेक्टिवीटी में ज्यादा से ज्यादा विस्तार हो, ये आज समय की मांग है। वंदे भारत ट्रेन नए भारत की पहचान है, वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात की प्रतीक है, कि भारत अब तेज दौड़ना चाहता है। आने वाले 8-10 सालों में भारतीय रेल का कायाकल्प होने जा रहा है, 400 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेन भारत की पहचान बनने वाली हैं।'

मस्जिद के अंदर 10 वर्षीय बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, मौलाना मोहम्मद अरमान गिरफ्तार

'गुलामों के खून से बना है ये देश..', कहकर छात्र ने किंग चार्ल्स पर फेंके अंडे, देखें Video

एक्शन मोड में नजर आए आयुष्मान खुराना, रिलीज हुआ An Action Hero का ट्रेलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -