टीवी की सबसे पॉपुलर बहुओ में शुमार श्वेता तिवारी जल्द ही माँ बनने वाली है. हालाँकि वह पहले से एक बेटी 'पलक' की माँ है. उनकी यह नन्ही परी अब बड़ी होने लगी है साथ ही खूबसूरत भी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखने के बाद लगता है यह नन्ही लड़की बॉलीवुड में एक सफल कैरियर बना सकती है.
अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है तो एक बार स्लाइड्स में दी गयी तस्वीरों पर अपनी नज़र डाल लीजिये.
स्लाइड्स में देखिये स्वेता की बेटी की तस्वीरें-