पंचायत चुनाव : यूपी में चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा, हुआ खुनी संघर्ष

पंचायत चुनाव : यूपी में चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा, हुआ खुनी संघर्ष
Share:

लखनऊ : यूपी में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. जिला निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश के बाद भी चुनाव में कई प्रकार की गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा जैसी घटना भी हुई है. मुजफ्फरनगर में पोलिंग बूथ पर दो फर्जी वोटर पकड़े गए. मऊ में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भीड़ लिए और दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए. वही हरदोई में मतदान स्थल से बंदर ने मतपत्र लूट लिए, जिसके बाद मतपत्र लूटे जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई.

74 जिलों में होना है चुनाव-

यूपी में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को हुई. बता दे की पूरे यूपी में 74 जिलों में यह चुनाव होना है. जिला पंचायत के लिए 13194 और क्षेत्र पंचायत के लिए 100912 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं, जिनकी किस्मत का फैसला तीन करोड़ मतदाता तय करेंगे.

लखनऊ में बख्शी का तालाब, चिनहट में मतदान-

 लखनऊ की बात करें, तो पहले चरण में 65.33 प्रतिशत मतदान हुआ. लखनऊ के बख्शी का तालाब और चिनहट ब्लॉक में कुल 1145 प्रत्याशि‍यों ने अपनी किस्मत आजमाई. बख्शी का तालाब में जिला पंचायत के लिए 4 और क्षेत्र पंचायत के लिए 120 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं चिनहट ब्लॉक में जिला पंचायत के लिए 3 और क्षेत्र पंचायत के लिए 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुए, जिनका भाग्य अब बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. चिनहट के धावा में एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न न मिलने से चुनाव बाधित हुआ, तो चिनहट के सराय सेख प्राथमिक विद्यालय में कई जगह वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता अपना वोट डालने से वंचित रहे.

मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटिंग पर बवाल-

मुजफ्फरनगर के नई मण्डी थाना क्षेत्र के बगवाली मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थको में फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि पथराव के साथ-साथ घटनास्थल पर हवाई फायरिंग भी हुई. एक मतदाता आइशा ने बताया कि जब वह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आई, तो लंच चल रहा था. उसी दौरान फर्जी वोटर पकड़े गए.

मऊ में प्रत्याशियों के समर्थको में झड़प-

मऊ जिले के चिरैय्याकरोट नासिर गाव में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान दो प्रत्याशी और उनके सैकड़ों समर्थकों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.

हरदोई में बन्दर ने लूटे मतपत्र, शिकायत दर्ज-

इधर हरदोई में भी शुक्रवार को मतदान हुआ. लेकिन गुरुवार रात वहां जो हुआ, उसके बाद मतदान स्थल पर कोहराम मच गया था. दरअसल चुनाव कराने पहुंची पोलिंग पार्टी स्कूल के अंदर मतदान के लिए तैयारियों में जुटी थी. मतपत्र के बंडल बनाकर गिनकर रखे गए थे. उसी दौरान स्कूल के अंदर पहुंचे एक बन्दर ने इन सबके होश उड़ा दिए. बन्दर वहां रखे क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतपत्रों की एक सौ की गड्डी सबके सामने लूटकर नौ दो ग्यारह हो गया. बन्दर के लापता होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने पुलिस में बन्दर द्वारा मतपत्र लूटे जाने की सूचना दी.

यूपी के 15 शहरों में हुआ कितना प्रतिशत मतदान

  • लखनऊ : 65.33%
  • आजमगढ़ : 60.18%
  • वाराणसी : 28.26%
  • मुजफ्फरनगर : 74.99%
  • अमरोहा : 74.99%
  • बरेली : 70.56%
  • बदायूं : 66.67%
  • एटा : 73.05%
  • मथुरा : 65.41%
  • कन्नौज : 66.26%
  • इटावा : 62.86%
  • कानपुर : 62.48%
  • इलाहाबाद : 55.14%
  • रायबरेली : 58.64%
  • प्रतापगढ़ : 55.93%
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -