Opera Max App स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विसेस को करेगा सपोर्ट
Opera Max App स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विसेस को करेगा सपोर्ट
Share:

स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाने वाला opera max एक ऐसा एंड्रॉयड ऍप है जो डाटा को छोटा भी कर सकता है. इस ऍप का इस्तेमाल करके पहले वीडियो और इमेजस को छोटा किया जाता था. इस ऍप में नया अपडेट किया गया है. इस ऍप का इस्तेमाल आप स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विसेस के लिए भी कर सकते है. opera max अभी तक slacker radio और youtube music को स्पोर्ट करता था. 

यह opera max और अच्छे फीचर को भी स्पोर्ट करने वाला है. opera max एक बार आपके मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है. कनेक्ट होने के बाद यह डाटा को कम्प्रेस कर देता है.opera max डाटा को कम्प्रेस करने के पहले Mp4 stream को AAc+ में टर्न कर देता है. 

यह ऍप एन्क्रिप्टेड फाइल को आपके मोबाइल में डिलीवर नही करता है. जब भी आप गूगल प्ले म्यूजिक का इस्तेमाल करते है तो यह अपनी वेबसाइट के लिए https का इस्तेमाल करते है.यह ऍप डाटा की खपत को 50 प्रतिशत तक कम कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -