अभी कुछ समय पहले सभी आमिर और सलमान खान की दोस्ती की मिसाल दे रहे थे। पर अब लगता है दोनों की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है। इन दोनों की दोस्ती मे खटास आ गई है। दोनों के बीच उनकी फिल्मे आ गई है। सलमान खान 'सुल्तान' फिल्म मे काम कर रहे है और आमिर खान 'दंगल' फिल्म मे काम कर रहे है।
सुनने मे आया है कि 'सुल्तान' और 'दंगल' फिल्म की कहानी मिलती जुलती ही है। आमिर ने अपने घर मे एक पार्टी रखी थी इस पार्टी मे सलमान खान और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे गए थे। इस पार्टी मे आमिर ने सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिये उनकी बहुत तारीफ की थी और ये भी कहा था कि सलमान कई अच्छी फिल्मे करते है लेकिन अब उनकी फिल्म मे मैच्योरिटी दिखाई देती है। आमिर बाद में सलमान की फिल्मों के चुनाव को लेकर आलोचना करने लगे।
आमिर ने सलमान को यह भी कहा कि अगर सलमान पहले से ही इतनी मैच्योरिटी दिखते तो आज बहुत ऊपर होते। सलमान खान ने भी आमिर की इस बात का बहुत अच्छा जवाब दिया है उन्होने कहा कि वे आमिर के जितना मेहनत नहीं करते है। वे अपनी फिल्मों का क्रेडिट अकेले नही लेते है दूसरों को भी देते है। अभी दोनों इन बातों को लेकर चुप है।