2015 के नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित होगी स्वेतलाना एलेक्सेविच

स्टाकहोम. बेलारूस की प्रसिद्ध लेखिका स्वेतलाना एलेक्सेविच (67) जिसने की वर्तमान समय में मौजूद गंभीर समस्याओ को तथा अपने साहसिक लेखन के जरिये विश्व जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. खबर है की बेलारूस की स्वेतलाना एलेक्सेविच को प्रतिष्ठित 2015 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की औपचारिक घोषणा की गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेलारूस की मशहूर लेखिका स्वेतलाना एलेक्सेविच ने स्वीडिश एकेडमी की समस्याओ, चेरनोबिल आपदा, यूक्रेन का परमाणु हादसा, व द्वितीय विश्वयुद्ध के अनसुलझे पहलुओ को भावनात्मक पक्ष के लोगों के सामने प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है. बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलेक्सेविच अपने जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण  अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी है. व चश्मदीदों के कहे अनुसार स्वेतलाना ने कई किताबे लिखी.  
 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -