मुंबई में आतंकी हमले के संदेह में नए साल पर बंद की गई समंदर की लहरों पर पार्टी
मुंबई में आतंकी हमले के संदेह में नए साल पर बंद की गई समंदर की लहरों पर पार्टी
Share:

मुंबई : नया साल शुरु होने वाला है और इसके मद्देनजर कई जगहों पर पार्टियाँ ऑर्गनाइज की जा रही है लेकिन मुंबई में नए साल में आतंकी हमले के खतरे को भांपते हुए मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने मुंबई तट से सटे सभी समुद्री इलाकों में बोट पार्टी पर पूरी तरह लगाम लगा दिया है। पुलिस ने कहा है कि नए साल में समंदर में कोई भी प्राइवेट या यॉर्ट पार्टी की इजाजत नही होगी।

पुलिस ने मरीन पुलिस को 31 दिसंबर की रात को समंदर में गश्त लगाने के आदेश भी दिए है। इस बाबत समंदर की सुरक्षा तीन चरणों में की जाएगी। सबसे बाहरी घेरे में नौसेना होगी, इसके बाद कोस्ट गार्ड और समंदर के किनारों पर मरीन पुलिस की टीम तैनात रहेगी। पुलिस ने इस घोषणा का सख्ती से पालन करने के लिए कड़े आदेश दिए है। उनका कहना है कि जो इस आदेश को नही मानेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बीते साल भी मुंबई के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने आदेश दिया था कि नए साल पर कोई भी पार्टी समंदर किनारे नही होगी और इसी के तहत सभी यॉर्ट पार्टी व क्रूज कैंसिल कर दिए गए थे। पिछले वर्ष यह फैसला बेंगलोर में हुए धमाके को देखते लिया गया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -