निसान की टेरानो ल़ॉन्च, जानिए इसकी कीमत
निसान की टेरानो ल़ॉन्च, जानिए इसकी कीमत
Share:

दुनिया कि मशहूर कंपनी निसान फैंस के चाहने वालो के लिए बैहद खुशी की खबर हैं  कि निसान ने हाल ही में निसान इंडिया ने 'टेरानो' का फेसलिफ्ट वर्शन 2017 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि साल 2013 में लॉन्च हुई टेरानो में अब तक सिर्फ एक ही अपग्रेडेशन हुआ था, जो टेरानो ग्रूव एडिशन के रूप में सामने आया था।  

खासियत और कीमत- 
-निसान ने इस फेसलिफ्ट वर्शन में 22 नए फीचर्स दिए हैं। 7 इंच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम अन्य फीचर्स में ओआरवीएम, हिल क्लाइम्ब असिस्ट व क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।  
-इंटीरिअर में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, इसे ब्लैक ब्राउन, ड्यूल टोन कलर के साथ पहले से बेहतर बनाने की कामयाब कोशिश की गई है।
-स्टीयरिंग वील को रीडिजाइन कर टेलिफोनी व ऑडियो कंट्रोल से लैस किया गया है। ड्राइविंग कंफर्ट के लिए निसान ने ड्राइवर के लिए आर्मरेस्ट काऑप्शन दिया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा।
-एकस्टीरिअर की बात करें तो रिवाइज्ड ग्रिल, नई LED DRLs (डेलाइट रनिंग लैंप्स), पिछले वर्शन से अलग बंपर व क्रोम सराउंड्स फॉग लैंप्स सेआकर्षक बनाया गया है।
-2017 टेरानो में ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिर्टम, ईबीडी के साथ दिया गया है, जो आम कारों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा देने में सक्षम है।  

इंजन - 
नई टेरानो में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 103 बीएचपी का पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 मैन्युअलगियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा 1.5 डीजल इंजन अधिकतम 84बीएचपी का पावर व 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पिछले वर्शन में जहां 5-स्पीड गियर बॉक्स था, इस बार 6 स्पीड किया गया है।

कीमत-
इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 14.2 लाख रुपये रखी गई है।

जानिए भारत में किस कंपनी ने कितने स्कूटर बेचे

मारुति सुजुकी की बिटारा ब्रेजा ‘’इंडियन कार ऑफ द इयर 2017’’

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -