मैं श्रीलंकाई खिलाड़ियों को और नहीं समझा सकता- कोच निक पोथास
मैं श्रीलंकाई खिलाड़ियों को और नहीं समझा सकता- कोच निक पोथास
Share:

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गवाने के बाद श्रीलंका टीम के मुख्य कोच निक पोथास अपनी टीम के खिलाड़ियों से काफी खफा है. उनका कहना है कि टीम के खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में चीजों को जल्द नहीं सीख पा रहे. फ़ाइनल मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पोथास ने कहा कि, 'अगर हम वनडे क्रिकेट पर गौर करें तो मैं कहूंगा कि हम तेजी से नहीं सीख रहे हैं. टेस्ट मैचों में मामला बिल्कुल उल्टा है. वहां खिलाड़ियों ने बहुत जल्दी सीखा और हालात के हिसाब से खुद को ढाला. वनडे में हम कुछ गलतियां लगातार कर रहे हैं इसलिए इसे मैं नए कोच और चयनकर्ताओं पर छोड़ता हूं. मैं अपने सुझाव दूंगा लेकिन अगर आप वही गलती दोहराते रहोगे तो फिर यह मुश्किल है.'

गौरतलब है कि भारत दौर के बाद पोथास श्रीलंका के कोच पद पर नहीं रहेंगे उनकी जगह चंडिका हाथुरुसिंघा को श्रीलंका टीम का नया कोच चुना गया है. भारत के खिलाफ आखरी वनडे पर बात करते हुए पोथास ने कहा कि, 'हम 28वें ओवर तक मैच में काफी अच्छी स्थिति में थे. इसके बाद एक ओवर में दो विकेट (थरंगा और डिकवेला) आउट हो गए और टीम बैकफुट पर आ गई. ये बेहद निराशाजनक है.'

उन्होंने कहा कि "हम एक रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे. हमने टीम में स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलने वाले खिलाड़ियों को रखा था. अगर आप भारत के खिलाफ खेलना चाहते हो तो टीम में मध्यक्रम में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो स्पिन को अच्छी तरह से खेलें. रणनीति अच्छी थी लेकिन हम एक ओवर में दो विकेट गंवा बैठे और इससे हम पिछड़ गये.'

 

थरंगा ने पुरे किए 1000 वनडे रन

INDvSL: थर्ड ODI का अपडेटेड आंकड़ें

जब 2 फेस, 2 हील, 2 रैफरी वाले मैच ने लिया ड्रामे का रूप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -