दो माह बाद ही होगी नए कोच की नियुक्ति

भारतीय टीम के नए कोच के लिए अभी करीब दो माह का इन्तजार करना पड़ेगा. यह बात चयन समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने बताई. बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि इस महत्वपूर्ण पद के चयन के लिए करीब दो माह का समय लगेगा. इसका आशय यही है कि पूर्ण कालिक कोच के बिना ही 11 जून से टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी.

सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली का कहना है कि अगले दो माह में कोच का चयन हो जाएगा. यह जिम्बाब्वे दौरे से पहले होगा यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकता, क्योंकि यह दौरा जल्द ही होना है. सलाहकार समिति के अन्य सदस्यों में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि डंकन फ्लेचर के कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम मैच खेलती रही, लेकिन रवि शास्त्री का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -