राज्यसभा में बाउंसर पर सिक्सर लगा सकते हैं सिद्धू
राज्यसभा में बाउंसर पर सिक्सर लगा सकते हैं सिद्धू
Share:

नई दिल्ली : संसद का सत्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। हालांकि इस सत्र में भी हंगामे के आसार हैं। माना जा रहा है कि सांसद भारत माता की जय के मसले के ही साथ विभिन्न शैक्षणिक परिसर में हुए विवादों पर बहस कर सकते हैं लेकिन इसके बाद भी सरकार महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा करने की तैयारी में दिखाई दे रही है। सरकार ने इसे लेकर अपनी तैयारी कर ली है हर बार की ही तरह इस बार भी सरकार सभी दलों से समन्वय की उम्मीद कर रही है।

साथ ही भाजपा इस सत्र में राज्यसभा की सीटों को अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रही है। दरअसल राज्यसभा की 7 सीटें खाली हो चुकी हैं। जिसे भरने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास 6 नाम भेज दिए हैं। 7 वें नाम पर अभी भी खुलासा नहीं हो सका है। इन नामों में सुब्रह्मण्यम स्वामी, नवजोत सिंह सिद्धू, ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुक्केबाज एमसी मैरीकाॅम आदि के नामों को शामिल किया गया है। ये सातों मेंबर सरकार की रिकमंडेशन (अनुशंसा) पर राष्ट्रपति द्वारा नॉमिनेट होंगे।

इन नामों में गुरू अर्थात नवजोत सिंह सिद्धू का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे नामों पर भी चर्चा चल रही है जिनमें पत्रकार स्वप्नदासगुप्ता, मलयालम अभिनेत्री सुरेश और इकोनाॅमिस्ट नरेंद्र जाधव के नाम शामिल हैं। 7 सदस्यों के नामों पर अभी भी चर्चा चल रही है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -