नागिन ने टीआरपी में फिर सबको डसा

बी.ए.आर.सी 45वें हफ्ते की टीवी के टॉप शोज की रेटिंग में एकता कपूर का सीरियल नागिन 2 फिर से टॉप पर है। शिवांगी को अपनी नाग शक्तिगयां मिल गई हैं और वह अपनी मां की मौत का बदला ले रही है. यामिनी और शेषा के साथ उसकी टक्कर में क्या नए मोड़ आते हैं, इसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. दर्शकों को इतनी खूबसूरत नागिन शायद कभी देखने को नहीं मिली है. दुसरे नंबर पर शक्तिा-अस्तित्व के एहसास की' है.

सौम्या के किरदार में रुबीना दिलाइक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. किन्नर की ज़िन्दगी और एक लड़के से उसकी शादी और फिर सच्चाई उजागर होने के बाद की लाइफ के बारे में बने इस शो की फेन फोल्लोविंग भी काफी है। टॉप-5 में लगातार बने रहने वाला यह शो साल के 45वें हफ्ते की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

कलर्स का 'उड़ान' इस बार नंबर 5 पर है जिसमें चकोर की जिंदगी के उतार-चढ़ाव दर्शकों को बांधे हुए हैं. पिछले हफ्ते यह रेस से बाहर हो गया था. लेकिन इस वीक दिव्यांका त्रिपाठी की 'ये हैं मोहब्बतें' टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई है. कपिल शर्मा का शो इतने बड़े स्टार्स को बुलाने के बाद भी मुश्किल से टॉप 5 में जगह बन पाया है.

Indias Superdancer के सेट पर जब बच्चों के साथ किया आलिया ने डांस

एकता के साथ दीपानिता जुड़ी

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -