'मेकअप शैतान की रस्सी होता है, इसलिए मुस्लिम IAS-IPS और डॉक्टर महिलाएं पहनें हिजाब', AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का बड़ा बयान
'मेकअप शैतान की रस्सी होता है, इसलिए मुस्लिम IAS-IPS और डॉक्टर महिलाएं पहनें हिजाब', AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का बड़ा बयान
Share:

दिसपुर: असम की राजनीतिक पार्टी AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिम IAS-IPS एवं चिकित्सक महिलाओं से हिजाब पहनने की अपील की है। असम के करीमगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए AIUDF के प्रमुख अजमल ने कहा, 'IAS, IPS एवं डॉक्टर पेशे की मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए। यदि मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनना या अपने बाल ढंकना नहीं आता तो उन्हें मुस्लिम के रूप में कैसे पहचाना जाएगा।'

सभा के चलते बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'बाहरी क्षेत्रों में मैंने देखा है कि लड़कियां जब पढ़ने जाती हैं तो सिर पर हिजाब रहता है। उनका सिर नीचे होता है तथा वह आंखें नीचे की ओर करके जा रही होती हैं। किन्तु बात यदि असम की करें तो लड़कियों का हिजाब में रहना जरूरी है। सिर के बाल को छिपाकर रखना और हिजाब पहनना यह हमारे धर्म में है।' बदरुद्दीन अजमल ने कहा,'लड़कियों के बाल शैतान की रस्सी होते हैं। लड़कियों का मेकअप शैतान की रस्सी होता है। इसलिए बाजार में जाने से पहले उनका सिर ढका एवं आंखें झुकी होनी चाहिए। साइंस लेकर पढ़ाई करो, डॉक्टर बनो या IAS एवं IPS बनो। यदि आप इन चीजों को फॉलो नहीं करेंगे तो कैसे समझ आएगा कि मुसलमान डॉक्टर या IPS कौन है। वह भी लोग हैं, हम भी लोग हैं। फर्क का अंदाजा कैसे करेंगे।

बता दें कि बदरुद्दीन अजमल पहले भी अपने बयानों की वजह से ख़बरों में रहे हैं। बीते वर्ष अक्टूबर के महीने में उनके एक बयान से विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम (मुस्लिम) चोरी, डकैती, रेप, लूट।। सभी अपराधों में नंबर-1 हैं। हम जेल जाने में भी नंबर-1 हैं। हालांकि, बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए अजमल ने कहा था कि विश्व भर में मुस्लिम समुदाय में शिक्षा की कमी है। हमारे बच्चे पढ़ते नहीं है। वो हायर एजुकेशन के लिए नहीं जाते, यहां तक कि मैट्रिक की पढ़ाई भी नहीं करते। इसलिए पढ़ाई का महत्व समझाने के लिए उन्होंने ऐसा कहा था।

दिल्ली-NCR में शीतलहर और घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स प्रभावित, येलो अलर्ट जारी

सशस्त्र सीमा बल के प्रमुख के रूप में IPS दलजीत सिंह चौधरी ने संभाला प्रभार

'जब तक पीएम मोदी हैं, तब तक..'. केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -