वन स्टॉप पर लाए जा रहे सभी मंत्रालय, प्रस्ताव को पीएम की मंजूरी का इंतजार
वन स्टॉप पर लाए जा रहे सभी मंत्रालय, प्रस्ताव को पीएम की मंजूरी का इंतजार
Share:

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार एक और बदलाव के तहत दिल्ली स्थित लोधी रोड में कॉमन सेक्रेटेरियाट बनाने की तैयारी में है। फिलहाल दिल्ली की अलग-अलग इमारतों में केंद्रीय मंत्रालय के दफ्तर है। इन सबको एक ही स्थान पर लाया जाएगा। लोधी रोड पर बनने वाले इस कॉमन सेक्रेटेरियाट को बनाने में 20 हाजर करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

फिलहाल इस प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी की अंतिम मुहर लगना बाकी है। खबरों के मुताबिक सेंट्रल पब्लिक वर्क्स कमेटी (सीपीडब्ल्यू) ने इसका प्रपोजल तैयार कर शहरी विकास सचिव राजीव गौबा को दे दिया है। प्रपोजल के अनुसार, इसमें 4000 परिवारों के भी रहने की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण में पांच साल का वक्त लगेगा।

वर्तमान में रायसीना हिल्स के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में केंद्रीय मंत्रालय हैं। कॉमन सेक्रेटेरियाट में प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्य मंत्रालय जैसे वित्त, गृह, विदेश और रक्षा होंगे। बता दें कि कि पहले सीपीडब्ल्यू ने सारे मंत्रालय एक साथ शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से सिर्फ प्रमुख मंत्रालयों को ही एक जगह लाया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -