बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत एक नाबालिक लड़की ने अपने ही माँ-बाप पर जिस्मफरोशी में धकेलने का आरोप लगाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नाबालिक लड़की ने सोमवार को बलरामपुर के एसपी वीडी शुक्ला को दिए गए लेटर में दोहराया है की मेरी माँ की मौत को करीब 8 साल हो गए है. व इसी बीच मेरे पिता ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली व मेरी सौतेली माँ ठीक नही है, मेरी माँ तथा पिता मुझसे गलत काम करवाते थे. 25 सितंबर को मेरे पिताजी के साथ आए दो लोगो ने मेरे साथ रेप किया व जब मेने इसके लिए पुलिस में शिकायत की बात कही तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की.
मेरे पिता ने मेरा एक शख्स के साथ चालीस हजार रूपये में सौदा किया तथा इसके लिए पांच हजार रुपए एडवांस के रूप में भी लिए थे. नाबालिक लड़की ने एसपी से कहा की मुझे प्लीज बचा लीजिए. लड़की ने कहा की वह किसी भी कीमत में घर पर नही जाना चाहती है. एसपी ने इस मामले में जाँच के आदेश दे दिए है तथा कहा है की आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.