गुरु नानक के इन संदेश को अवश्य जानें
गुरु नानक के इन संदेश को अवश्य जानें
Share:

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को धन्य बनाने व उसमें प्रगति करने के लिए किसी न किसी महान संत की आवश्यकता होती है .और वो ही हमारा गुरु होता है.जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़नें के लिए एक अच्छा पथ प्रदर्शित करता है. इस जगत में ऐसे ही कुछ महान व विरले ही लोग जन्म लेते हैं .जो अपने जीवन में दूसरों के लिए सच्चाई का बीज बोते हैं। 

गुरु नानक इन्हीं में से एक थे। उन्होंने विश्व भ्रमण कर लोगों को कुप्रथाओं, आडम्बर, भ्रम एवं अज्ञान से दूर रहने का मार्गदर्शन दिया । गुरु नानक देव एक महान संत पुरुष थे .और संत वह होता है. जो सबको एक ही भाव से देखता है .वह किसी को छोटा - बड़ा नहीं समझता उसके लिए सभी व्यक्ति एक समान होते है.

चाहे व्यक्ति अमीर हो या गरीब सबके प्रति एक जैसा भाव प्रगट करता है. गुरु नानक चाहते थे कि लोग अपनी अंतरआत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ सकें। हर जगह प्रेम और भाईचारा प्रसारित हो सके, मानव और उनका समाज स्वस्थ रह सकें।

गुरु नानक के इन संदेश को अवश्य जानें -

1 .नानक जी कहते थे की हमें हमेशा स्त्री-जाति का आदर करना चाहिए। कभी किसी का हक मत छीनों .

2 .आप अपने जीवन में लोगों की मदत करना अवश्य सीखें हो सकता है आपकी कोई एक मदत किसी की जिन्दगीं संभाल दे .

3 .समस्त जीवों में ईश्वर विद्यमान है। कहने का अर्थ है ईस्वर सर्वत्र विद्यमान है सभी के साथ प्रेम पूर्वक जीवन यापन करो . 

4 .आप अपने जीवन में मेहनत करना सीखो , लोभ और तृष्णा की भावना को त्याग दो । 

5 .माया रूपी धन को जेब में ही स्थान दो , अपने हृदय में नहीं। 

6 .अपनी कमाई का '1/10 वां भाग परोकार के लिए एवं अपने समय का 1/10 ईश्वर के ध्यान के लिए लगाना चाहिए।

7.जीवन में अहंकार को त्याग प्रेम पूर्वक सभी के साथ जीना सीखों ,लोगो की समस्या का समाधान करो.

आदि आपको अपने जीवन को महान व् जीवन में प्रगति व उन्नति को हासिल करना है, तो अपने विचारों में महानता किसी महान संत के माध्यम से ला सकते है उस संत की जात -पात , धर्म ,सम्प्रदाय को जानने की कोशिश न करें.बस उनसे अपने जीवन में सद मार्ग को हासिल करें. जीवन के मूल उद्देश को जानें.

इसलिए किसी ने कहा है - 

जाति न पूंछों साधू की पूँछ लीजिये ज्ञान .

मोल करो तलवार का पडी रहिन दो म्यान .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -