महबूबा ने सभी मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा
महबूबा ने सभी मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा
Share:

श्रीनगर : सोमवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज महबूबा मुफ्ती के कार्यकाल का पहला दिन है। इससे पहले उन्होने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। महबूबा व उनके मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को राजभवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में पद और विश्वसनीयता की शपथ दिलाई गई थी।

बीजेपी नेता व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को बिजली विकास तथा आवास एवं शहरी विकास विभाग, चंद्र प्रकाश गंगा को उद्दोग एवं वाणिज्य, बाली भगत को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, लाल सिंह को वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, शेरिंग दोरजी को सहकारिता, शामलाल चौधरी को जन स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, कृषि और बाढ़ नियंत्रण तथा अब्दुल गनी कोहली को पशु, भेड़ पालन एवं मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

इसके अलावा पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन को समाज कल्याण, एआरआई व प्रशिक्षण विभाग सौंपा गया है। पीडीपी नेता अब्दुल रहमान वीरी को लोक निर्माण एवं संसदीय मामलों के मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। महबूबा ने गृह, पर्यटन व कई अन्य विभागों का प्रभार अपने पास ही रखा है, इनका आवंटन फिलहाल किसी मंत्री को नहीं किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -